जम्मू-कश्मीर चुनाव : उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक

kklCJUNR3IeI4vTdjgEYkk

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के वास्ते कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को यहां बैठक हुई।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी, प्रभारी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, जम्मू-कश्मीर स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख सुखजिंदर सिंह रंधावा और वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद सहित अन्य नेताओं ने यहां कांग्रेस मुख्यमालय में बैठक में शिरकत की।

केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी।

एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को दी गई है।

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पिछले हफ्ते नौ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को दूरू से और प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख विकार रसूल वानी को बनिहाल से टिकट दिया गया था।

पार्टी ने त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सईद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को मैदान में उतारा है।

जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में – 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे तथा आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।