मलेशिया एयरलाइंस की भारत में दूसरी और तीसरी श्रेणी के और शहरों को जोड़ने की योजना

sewwdsedseds

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) मलेशिया एयरलाइंस भारत में और अधिक दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों (गैर-महानगर) के लिए उड़ान शुरू करने की योजना बना रही है।

एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अहमदाबाद और त्रिवेंद्रम के लिए उड़ानों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

मलेशिया एविएशन ग्रुप (एमएजी) के तहत आने वाली एयरलाइन इस समय कुआलालंपुर के साथ नौ भारतीय शहरों को जोड़ती है और भारत के लिए 71 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करती है।

एमएजी में एयरलाइन कारोबार के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी डेरसेनिश एरेसंडीरन ने कहा कि मलेशिया एयरलाइंस अहमदाबाद और त्रिवेंद्रम के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही है।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान पीटीआई-भाषा को बताया कि एयरलाइन भारत में और अधिक दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में उड़ान भरने की योजना बना रही है। ये मुख्य रूप से ऐसे शहर हैं, जहां द्विपक्षीय उड़ान अधिकारों के कारण कोई प्रतिबंध नहीं है।

मलेशिया की राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी इस समय दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अमृतसर, चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि के लिए दैनिक उड़ानें संचालित करती है।

इसके अलावा, अहमदाबाद और त्रिवेंद्रम से इसकी चार साप्ताहिक सेवाएं हैं। अगस्त में अमृतसर के लिए उड़ानों की संख्या चार प्रति सप्ताह से बढ़ाकर प्रतिदिन कर दी गई है।