महिंद्रा के क्लासिक लीजेंड्स ने उतारी जावा की नई मोटरसाइकिल

0

मुंबई, तीन सितंबर (भाषा) महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा है कि समूह की प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी क्लासिक लीजेंड्स एक मैराथन दौड़ में शामिल है और वह जावा जैसे पुनर्जीवित ब्रांडों के पुनर्निर्माण में किसी भी चुनौती से निपटेगी।

महिंद्रा ने यहां नई जावा 42 एफजे मोटरसाइकिल की पेशकश के मौके पर कहा कि ब्रांड का निर्माण कहानियों के संकलन से ही होता है। नवीनतम पेशकश की कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘कहानियों से ब्रांड बनता है। ब्रांड कहानियों के समूह के अलावा कुछ नहीं हैं। वे क्यों बने, कैसे बने। वे कैसे बढ़ते हैं। नए ब्रांड नई कहानियां बताते हैं। और अक्सर सभी पुनर्जीवित ब्रांड भी नई कहानियों को बयां करते हैं।’’

महिंद्रा समूह ने अक्टूबर, 2016 में अपनी अनुषंगी कंपनी क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से भारत और पूर्व-एशियाई देशों में जावा ब्रांड नाम के तहत मोटरसाइकिल उतारने के लिए लाइसेंसिंग समझौता किया था। उसी साल कंपनी ने ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड बीएसए का भी अधिग्रहण किया।

आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘‘क्लासिक लीजेंड्स में हमें एक पुराने ब्रांड जावा को नए सिरे से खड़ा करने और नई कहानियां, नया इतिहास बनाने का अवसर मिला है। हम सभी के सामने चुनौतियां हैं, हम सभी इस ब्रांड से मिलने वाले उत्साह का इंतजार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक मैराथन दौड़ रहे हैं, हम गिर सकते हैं, हमें पसीना आ सकता है (लेकिन) हम उठेंगे।’’

महिंद्रा समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक अनीश शाह ने क्लासिक लीजेंड्स को समूह के विकास रत्नों में से एक बताते हुए कहा कि कंपनी देश में प्रीमियम मोटरसाइकिल खंड में दूसरे स्थान पर अच्छी स्थिति में है और शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए उत्सुक है।

इस मौके पर जावा येजदी मोटरसाइकिल्स के सह-संस्थापक अनुपम थरेजा ने कहा, ‘‘जावा 42 एफजे मोटरसाइकिल प्रदर्शन और कीमत के मानदंडों की नई सीमा तय करती है। हम एक भारतीय वैश्विक दोपहिया कंपनी बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *