नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को देश के दक्षिणी क्षेत्र में ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली विकसित करने और उसे लागू करने का ठेका मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह ऑर्डर लार्सन एंड टुब्रो के विद्युत पारेषण एवं वितरण खंड की डिजिटल ऊर्जा समाधान शाखा को मिला है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे ‘‘ दक्षिण भारत में क्षेत्रीय तथा राज्य के ‘लोड डिस्पैच सेंटर’ में ऊर्जा प्रबंधन प्रणालियों को विकसित करने और लागू करने का ठेका मिला है।’’