केरल के राज्यपाल ने लोगों को दीं ओणम की शुभकामनाएं

mohamad-khan

तिरुवनंतपुरम, 14 सितंबर (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरलवासियों को शनिवार को ओणम की शुभकामनाएं दीं और कहा कि फसलों का यह त्योहार समानता, एकता और समृद्धि की विरासत को संजोता है।

खान ने इस खुशी के अवसर पर सभी से राज्य के प्रेम, समानता और सद्भाव के संदेश को फैलाने का आग्रह किया।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ओणम हर घर को उत्सव की खुशियों से रोशन करता है, समानता, एकता एवं समृद्धि के जीवन की विरासत का जश्न मनाता है और सभी को ऐसा समाज बनाने का प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आइए, हम सब मिलकर ओणम की धुन, उसके आकर्षण और चमक को केरल के प्रेम, समानता और सद्भाव के संदेश के रूप में दुनिया भर में फैलाएं।’’