नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह, प्रशासनिक सुधार और महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया।
गहलोत को वही विभाग दिए गए हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में उनके पास थे।
कार्यभार संभालने के बाद गहलोत ने कहा, ‘‘मेरा एकमात्र लक्ष्य पहले की तरह दिल्ली की जनता के लिए काम करना और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है।’’
मुख्यमंत्री आतिशी और उनके तीन मंत्रियों गोपाल राय, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने सोमवार को अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभाला था।
उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को कार्यभार संभाला था।
गहलोत ने उम्मीद जताई कि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है।