जैस्मिन का खिताब का लंबा इंतजार खत्म, हीरो डब्ल्यूपीजी टूर पर 13वां खिताब जीता

jasmine-shekar-1727266293864-16_9

गुरुग्राम, 27 सितंबर (भाषा) बेंगलुरु की गोल्फर जैस्मिन शेखर ने शुक्रवार को यहां तीसरे और अंतिम दौर में मुश्किल हालात से उबरते हुए हीरो महिला प्रो गोल्फ के 13वें चरण में अपना पहला पेशेवर खिताब जीता।

यह 19 वर्षीय गोल्फर कई दफा उप विजेता रह चुकी है। वह दो होल पहले चार शॉट से आगे चल रही थीं।

पिछले साल पेशेवर बनीं युवा गोल्फर ने 17वें और 18वें होल में बोगी की लेकिन उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी हिताशी बख्शी और रिद्धिमा दिलावड़ी उनके कार्ड के करीब नहीं पहुंच सकीं।

इससे जैस्मिन ने दो शॉट से खिताब जीता। ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ में शीर्ष पर चल रही हिताशी दूसरे और रिद्धिमा तीसरे स्थान पर रहीं।