जयपुर के पुलिस आयुक्त और अन्य कर्मियों ने कचरा साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया

WEB_da7245001635e7412c15ef4622f0ffdd_1280771531

जयपुर, जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने शनिवार को शहर में पुलिसकर्मियों के साथ सड़कों पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

जोसेफ ने पुलिस आयुक्तालय के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ जयपुर में रिजर्व पुलिस लाइन से सिंधी कैम्प बस स्टैंड तक सड़क के दोनों तरफ फैला कचरा साफ किया।

इस अवसर पर जोसेफ ने कहा कि पुलिस का यह दायित्व भी है कि हम हमारे आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में योगदान करें।

उन्होंने बताया लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक होना चाहिए और वे स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जयपुर शहर को ‘क्लीन सिटी’ बनाए रखने में सहयोग करें।

उन्होंने कहा, “स्वच्छता एवं स्वास्थ्य एक दूसरे के पर्याय हैं, जिस जगह स्वच्छता रहती है,वहां स्वास्थ्य अवश्य होगा।”

उन्होंने कहा कि शहर को ‘क्लीन सिटी, सेफ सिटी एवं सिक्योर सिटी’ बनाये रखने में अपना योगदान दें।

पुलिस अधिकारियों व जवानों ने रिजर्व पुलिस लाइन से सिंधी कैम्प बस स्टैंड तक सड़क के दोनों किनारे फैला कचरा और गंदगी साफ की।

पुलिस आयुक्त जोसफ ने सिंधी कैंप बस स्टैण्ड के सामने दुकानदारों से कचरा एवं गंदगी न फैलाने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कचरा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।