‘ईरान सुरक्षित है’, भारतीयों को वहां घूमने जाना चाहिए: ईरानी राजदूत

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने पश्चिम एशिया में तनावपूर्ण स्थिति के बीच कहा है कि उनके देश और इजराइल के बीच तनाव ‘‘कोई नयी बात नहीं है’’ और उन्होंने भारतीयों एवं अन्य पर्यटकों को भरोसा दिलाया कि यात्रा करने के लिए ‘‘ईरान सुरक्षित है।’’

इलाही ने भारतीयों से उनके देश घूमने आने का आग्रह किया।

राजदूत ने दिल्ली में ‘ईरान पर्यटन रोड शो’ के इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से साक्षात्कार के दौरान यह भी उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच और अधिक सीधी उड़ानें शुरू होंगी और साथ ही भारतीय विमानन कंपनियां ईरान और भारत के कई विभिन्न शहरों के बीच भी उड़ानें शुरू करेंगी।

उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वर्तमान में तेहरान और दिल्ली के बीच दो सीधी उड़ानें हैं तथा ईरानी राजधानी और मुंबई के बीच एक उड़ान है।

यह पूछे जाने पर कि क्या ईरान और इजराइल के बीच शत्रुता सहित पश्चिम एशिया में मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति ने देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या पर असर डाला है, इलाही ने कहा कि स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है और ‘‘भारतीयों तथा अन्य पर्यटकों को ईरान में सुरक्षा संबंधी कोई समस्या नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईरान और इजराइल के बीच तनाव कोई नयी बात नहीं है। दोनों देशों के बीच लंबे समय से तनाव है इसलिए यह कोई नयी बात नहीं है, जिसका ईरान की स्थिति पर असर पड़ेगा… मैं भारतीय पर्यटकों, भारतीय मित्रों को आश्वस्त करता हूं और उन्हें ईरान आने एवं ईरान की यात्रा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।’’

इलाही ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘उन्हें खुद आकर देखना चाहिए कि ईरान कितना सुरक्षित, सुंदर और आकर्षक है।’’

बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत-ईरान संबंधों की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर राजदूत ने कहा, ‘‘भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध न केवल अच्छे हैं, बल्कि शानदार हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारत ने तत्कालीन ईरानी राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी के निधन पर एक दिन का शोक मनाया था जो ईरान के लिए अविश्वसनीय है और भारत द्वारा व्यक्त की गई संवेदनाएं ‘‘ईरान की राष्ट्रीय स्मृति’ में दर्ज हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ ईरान के सर्वोच्च नेता भारत का बहुत सम्मान करते हैं और ईरान के राजदूत के रूप में मैं भी प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी और भारत सरकार के सम्मान को पूरी तरह महसूस करता हूं।’’