अंडर 20 एशियाई कप क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम का ऐलान

India-U20s-800x500-1

नयी दिल्ली, 21 सितंबर ( भाषा ) भारत ने लाओस में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले 2025 एएफसी अंडर 20 एशियाई कप क्वालीफायर के लिये 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है ।

भारत को ग्रुप जी में ईरान, मंगोलिया और लाओस के साथ रखा गया है ।

भारतीय अंडर 20 टीम :

गोलकीपर : दिव्यज धवल ठक्कर, साहिल, प्रियांश दुबे

डिफेंडर : परमवीर, एल हेम्बा मीताइ, एंगबम सूरजकुमार सिंह, मालेम्गम्बा सिंह , धनजीत अशांगबम, मनबीर बासुमंत्री, थॉमस चेरियन, सोनम टी एल

मिडफील्डर : मनजोत सिंह धामी, वी गुइटे, आकाश टिर्की, एबिंदास येसुदासन, ईशान सिसोदिया, एम किपजेन

फॉरवर्ड: केल्विन सिंह टी, कोरोउ सिंह टी, मोनिरूल मोल्ला, टी गांगटे, नाओबा मीतेइ पी, जी गोयारी

मुख्य कोच : रंजन चौधरी

कार्यक्रम :

भारत बनाम मंगोलिया ( 25 सितंबर )

भारत बनाम ईरान (27 सितंबर )

भारत बनाम लाओस ( 29 सितंबर )