भारतीय निशानेबाज जूनियर विश्व चैंपियनशिप दो कांस्य पदक जीतकर शीर्ष पर

a4quhb4_issf-junior-world-championship_625x300_29_September_24

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) भारतीय राइफल और पिस्टल निशानेबाजों ने पेरू के लीमा में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की जूनियर विश्व चैंपियनशिप में क्रमशः 10 मीटर मिश्रित टीम स्पर्धाओं में दो कांस्य पदक जीते।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन कांस्य पदक जीतने के साथ ही भारत के पदकों की संख्या पांच हो गई जिसमें दो स्वर्ण और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।

राइफल निशानेबाजों के क्वालीफिकेशन दौर में गौतमी भनोट व अजय मलिक की भारतीय जोड़ी 628.9 का संयुक्त स्कोर बनाकर 34 टीमों में तीसरे स्थान पर रही। इसके बाद कांस्य पदक मुकाबले में भारतीय टीम ने क्रोएशिया को 17-9 से हराया।

वहीं चीन ने फाइनल में फ्रांस को हराकर प्रतियोगिता का अपना पहला स्वर्ण पदक जीता।

इसी स्पर्धा में भारत के अभिनव साव व शाम्भवी क्षीरसागर की दूसरी जोड़ी 628.1 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रही।

मिश्रित पिस्टल स्पर्धा में दोनों भारतीय जोड़ियां क्वालीफिकेशन में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं, जिससे उनके बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेल गया। लक्षिता व प्रमोद की जोड़ी ने कनिष्का डागर व मुकेश नेलावली की जोड़ी पर 16-8 से जीत दर्ज की।

जर्मनी ने स्वर्ण जीता जबकि यूक्रेन को रजत पदक मिला।

लक्षिता का यह प्रतियोगिता का दूसरा पदक था। इससे पहले उन्होंने शनिवार को एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता था।