यदि मैं यहां तक पहुंच सकता हूं तो आप क्यों नहीं: मिथुन

vghtgfdzxdrfdxz

कोलकाता, 30 सितंबर (भाषा) अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने सोमवार को कहा कि यदि उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिल सकता है तो कड़ी मेहनत करने वाले अन्य कलाकार भी इसे पा सकते हैं।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

चक्रवर्ती ने कहा कि वह इस सम्मान (दादा साहेब फाल्के पुरस्कार) को अपने परिवार और अनगिनत शुभचिंतकों एवं प्रशंसकों को समर्पित करते हैं।

इस सवाल के जवाब में कि वह उत्तर कोलकाता स्थित अपने घर से यहां तक के सफर को कैसे देखते हैं, अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं हर किसी से कहना चाहता हूं कि यदि मैं यहां तक पहुंच सकता हूं तो आप क्यों नहीं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप (अभिनेता बनने के आकांक्षी) में समर्पण की भावना होनी चाहिए। आपको मुश्किल हालात का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। मैं इसका एक उदाहरण हो सकता हूं।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुभकामनाओं के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘मैं शुभकामनाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं। उनका और हर किसी का आभार, जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं।’’

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनके कार्यकाल के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘मेरा कार्यकाल बहुत पहले समाप्त हो चुका है। मैं अब सांसद नहीं रहा। मैं एक अभिनेता हूं जो लोगों के लिए सामाजिक कार्य भी करता है।’’

चक्रवर्ती ने भाजपा के साथ उनके जुड़ाव और यह सम्मान पाने में इसकी कोई भूमिका होने के बारे में कहा, ‘‘मैं भाजपा से जुड़ा हुआ हूं। लेकिन मैंने फिल्म उद्योग में लंबे समय तक काम किया है और मुझे लोगों का प्यार मिला।’’

आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘हर किसी की तरह मैं भी इस घटना से हिल गया। हम सभी बस यही चाहते हैं कि इस बर्बर अपराध करने वाले का पता लगाया जाए और दंडित किया जाए। यदि इसमें देर हुई या ऐसा नहीं हुआ तो महिलाओं की सुरक्षा कभी सुनिश्चित नहीं होगी।’’

चक्रवर्ती ने बांग्ला फिल्म ‘मृगया’ से अपनी अभिनय पारी की शुरूआत की थी और ‘सुरक्षा’ ‘डिस्को डांसर’, ‘डांस डांस’, ‘प्यार झुकता नहीं’, ‘दलाल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।