भाजपा के 10 वर्ष के शासन में हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में नंबर वन : हुड्डा

66eb1a366bed3-former-haryana-chief-minister-bhupendra-singh-hooda-182141341-16x9

सोनीपत,  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10 वर्ष के शासन में प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में नंबर वन हो गया है।

हुड्डा ने सोनीपत में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश, रोजगार देने और कानून व्यवस्था में नंबर वन था लेकिन भाजपा के 10 वर्ष के शासन में अब प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में नंबर वन हो गया है।

उन्होंने कहा कि अब हरियाणा की खुशहाली और विकास के लिए इस भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। इसमें कोई चूक मत करना और एक-एक वोट कांग्रेस प्रत्याशी को देकर भारी बहुमत से जिताने का काम करना।

हुड्डा ने गन्नौर और सोनीपत में नौ जनसभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।

हुड्डा ने कहा, “भाजपा ने सोनीपत की जनता से वोट लेकर 10 साल उसके साथ सौतेला बर्ताव किया और विकास का एक भी कार्य नहीं किया।”

उन्होंने कहा कि भाजपा की झूठ बेचने वाली झूठ दुकान अब और नहीं चलेगी क्योंकि जनता ने पूरा मन बना लिया है कि पांच अक्टूबर को भाजपा को हरियाणा से बाहर कर दिया जाएगा।

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।