हेक्सावेयर टेक ने 9,950 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किए

1200x675

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) प्रमुख निजी इक्विटी कंपनी कार्लाइल समूह समर्थित हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने 9,950 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

शुक्रवार को दाखिल आरंभिक दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, मुंबई में मुख्यालय वाली कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। कार्लाइल ग्रुप के तहत आने वाले प्रवर्तक सीए मैग्नम होल्डिंग्स द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेची जाएगी।

आईटी कंपनी में सीए मैग्नम होल्डिंग्स की 95.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

चूंकि यह संपूर्ण निर्गम एक ओएफएस है, इसलिए आईपीओ से प्राप्त समस्त राशि कंपनी के बजाय सीधे विक्रेता शेयरधारक को जाएगी।

कंपनी ने कहा कि इसका उद्देश्य शेयर बाजारों पर इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने और बेचने वाले शेयरधारकों के लिए ओएफएस का लाभ प्राप्त करना है।