नारनौल (हरियाणा), 10 सितंबर (भाषा) हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न मिलने से नाराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष संतोष यादव ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के प्रति वफादार रहे जमीनी नेताओं की उपेक्षा की जा रही है।
राज्य विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष यादव अटेली निर्वाचन क्षेत्र से टिकट की उम्मीद कर रहे थे, जहां भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
उनसे पहले हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और विधायक लक्ष्मण दास नापा ने भी टिकट न मिलने के बाद पार्टी छोड़ दी थी।