नयी दिल्ली, इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा कि सरकार विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के एक और दौर पर काम कर रही है, क्योंकि इसके पहले दौर की प्रतिक्रिया उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही।
मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के इस्पात शिखर सम्मेलन 2024 में यह बात कही।
पौंड्रिक ने कहा कि विशेष इस्पात अब भी एक ऐसा क्षेत्र है जहां और अधिक काम करने की जरूरत है। सरकार इसको प्रोत्साहित करने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना लाई, लेकिन इसका उठाव उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए हम पीएलआई का एक और दौर ला रहे हैं ताकि हमें विशेष इस्पात कारोबार में अधिक रुचि मिल सके।’’
कार्यक्रम के सचिव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि सरकार ने विशेष इस्पात के लिए 6,400 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना शुरू की थी, जिसमें से केवल 2,600 करोड़ रुपये ही आवंटित किए जा सके।
विशेष इस्पात का इस्तेमाल रक्षा, मोटर वाहन और विद्युतीय आदि क्षेत्रों में किया जाता है।