नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर सीमा शुल्क को समाप्त कर दिया है।
शुक्रवार देर रात जारी अधिसूचना में राजस्व विभाग ने उसना चावल, भूसी वाले (भूरे चावल) और भूसी वाले चावल (धान या कच्चे) पर भी निर्यात शुल्क घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है।
चावल की इन किस्मों के साथ-साथ गैर-बासमती सफेद चावल पर निर्यात शुल्क अब तक 20 प्रतिशत था।
अधिसूचना में कहा गया है कि ये नई दरें 27 सितंबर, 2024 से प्रभावी हो गई हैं।