जीई पावर इंडिया ने नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी के साथ किया समझौता

ge-power_ED

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) जीई पावर इंडिया ने नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (एनईसीएल) के साथ समझौता होने की मंगलवार को घोषणा की।

जीई पावर इंडिया ने बीएसई को दी सूचना में बताया, पूर्ण व अंतिम निपटान के तहत एनईसीएल 31,45,26,287 रुपये की राशि का भुगतान करने पर सहमत हो गई है। इस समझौते के तहत किस्तें तिमाही आधार पर दी जाएगी। अंतिम किस्त 2026 में मिलेगी।

कंपनी और एनईसीएल के बीच ईएंडएम (इलेक्ट्रिकल तथा मैकेनिकल) टर्नकी अनुबंध को लेकर मामला निपटाने की कोशिश 2020 से जारी थी।

कानूनी कार्यवाही के दौरान, दोनों पक्ष विवाद को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए एक समझौते पर पहुंचे।