गौतम अदाणी ने बॉम्बार्डियर के सीईओ के साथ विमान सेवा साझेदारी पर की चर्चा

gautam-adani_large_1123_153

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) उद्योगपति गौतम अदाणी ने विमान सेवाओं और रक्षा क्षेत्र में साझेदारी पर चर्चा के लिए बॉम्बार्डियर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एरिक मार्टेल से मुलाकात की।

अदाणी समूह बंदरगाह से लेकर ऊर्जा तक के क्षेत्र में कारोबार करने के साथ देश में सात हवाई अड्डों का संचालन करता है। बॉम्बार्डियर कनाडा का ‘बिजनेस’ विमान विनिर्माता है।

अदाणी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ भारत के विमानन क्षेत्र की वृद्धि को गति देते हुए..बॉम्बार्डियर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एरिक मार्टेल के साथ विमान सेवा, एमआरओ और रक्षा क्षेत्र में बदलाव लाने वाली साझेदारी पर चर्चा की। हम एक मजबूत, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए साथ आए हैं।’’

हालांकि, उद्योगपति ने मंगलवार को हुई इस बैठक की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की।