कोष प्रबंधन मंच सेंट्रिसिटी ने दो करोड़ डॉलर जुटाए

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) डिजिटल कोष प्रबंधन मंच सेंट्रिसिटी ने शुरुआती वित्तपोषण चरण में दो करोड़ डॉलर (लगभग 168 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इससे कंपनी का मूल्यांकन 12.5 करोड़ डॉलर हो गया है।

लाइटस्पीड के नेतृत्व में वित्त जुटाने के इस चरण में कोरियाई वेंचर कैपिटल फंड पारामार्क वीसी, ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल, एनवीडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) विशाल धूपर और एमएस धोनी, एनबी वेंचर्स, एमएमजी ग्रुप के पारिवारिक कार्यालयों और एक्शन टेसा ने भाग लिया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “सेंट्रिसिटी अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए ताजा पूंजी का उपयोग करने की योजना बना रही है। कंपनी अपनी प्रौद्योगिकी विकास टीम को 75 से बढ़ाकर 150 से अधिक विशेषज्ञों तक दोगुना करने की योजना बना रही है, जो जनरेटिव एआई-लेड मॉड्यूल, इंश्योर-टेक और ब्रोकिंग-टेक मंच जैसे नवाचारों पर ध्यान केंद्रित करेगी।”

जनवरी, 2022 में स्थापित गुरुग्राम स्थित सेंट्रिसिटी ने सितंबर, 2022 में दो करोड़ डालर के मूल्यांकन पर 40 लाख डॉलर जुटाए।