प्रोडयूसर, डायरेक्टर और बेहद खूबसूरत, सैक्सी एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार अक्सर अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरत लुक के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं।
दिव्या बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने अभिनय के साथ-साथ फिल्मों का सफल निर्देशन करने से लेकर सुपरहिट फिल्मों का निर्माण भी किया है। वह एनबीटी फेमिना स्टार कॉन्टेस्ट में बतौर जज भी शामिल हो चुकी हैं।
20 नवंबर, 1987 को दिल्ली के एक मध्यवर्गीय परिवार में पैदा हुई दिव्या खोसला कुमार ने कॉलेज में पढाई के दौरान ही मॉडलिंग की शुरूआत कर दी थी। उसके बाद वह कैरियर को विस्तार देने के मकसद के साथ वर्ष 2000 में मुंबई आ गई ।
मुंबई आते ही उन्हें फाल्गुनी पाठक का पॉप वीडियो ’अइयो रामा’ (2000) मिल गया। उसके बाद उन्होंने गौतम रोडे के साथ ’कभी यादों में आऊं’ (2003) और सलमान के साथ ’जिद न करो ये दिल का मामला है’ (2003) जैसे कुछ म्यूजिक वीडियो किए।
दिव्या खोसला कुमार ने बतौर एक्ट्रेस, साउथ की फिल्म ’लव टुडे’ (2004) के साथ कैरियर की शुरूआत की। उसी साल उन्होने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार स्टारर, अनिल शर्मा की ’अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ (2004) के जरिये बॉलीवुड में कदम रखा।
’अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ (2004) के सेट पर दिव्या और फिल्म मेकर भूषण कुमार की मुलाकात हुई। पहले दोस्ती, फिर नजदीकियां बढ़ीं और फिर भूषण को दिव्या से प्यार हो गया। कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने जम्मू के पास स्थित कटरा के वैष्णो देवी मंदिर में 13 फरवरी, 2005 को शादी रचाई थी। दिव्या और भूषण के एक बेटा रूहान है।
दिव्या खोसला कुमार काम के लिए कभी अपने पति पर निर्भर नहीं रही। उन्होने पहली फीचर फिल्म ’यारियां’ (2014) डायरेक्ट की जो सुपर हिट रही।
इसके बाद उन्होंने ’सनम रे’ (2016) निर्देशित की. इसमें उन्होंने यामी गौतम और उर्वशी रौतेला को बेहद खूबसूरत अंदाज में पेश किया था। उन्होंने खुद भी फिल्म में दो बेहद शानदार आयटम सॉंग्स ’अक्कड़ बक्कड….और ’हमने पी रखी है….किए। उनके व्दारा निर्देशित यह दूसरी फिल्म भी अच्छी खासी हिट रही।
दिव्या ने अपने एक्टिंग सफर को जारी रखते हुए शोर्ट फिल्म ’बुलबुल’ (2017) ‘सत्यमेव जयते 2’ (2021) और ‘यारियां 2’ (2023) जैसी फीचर फिल्मों में एक्टिंग के जौहर दिखलाए। दिव्या की फिल्म ‘सावी’ (2024) हाल ही में रिलीज हुई. इसमें वह हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर के साथ ‘सावी’ के लीड रोल में नजर आ रही हैं।
इस साल फरवरी में भूषण कुमार और उनकी पत्नी दिव्या खोसला के तलाक की खबरों ने तब तूल पकड़ा जब दिव्या ने अपने नाम के आगे से कुमार सरनेम हटा दिया । चारों तरफ अफवाहों का बाजारा गर्म हो उठा कि भूषण और दिव्या तलाक लेने वाले हैं।
हालांकि, भूषण की कंपनी के प्रवक्ता व्दारा जारी किए गए स्टेटमेंट में इन अफवाहों को झूठा और निराधार बताते हुए कहा था, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। खुद भूषण कुमार ने भी अपने और दिव्या के तलाक की अफवाहों पर बात करते हुए कहा कि दिव्या काफी समय से ज्योतिषीय कारणों से अपने नाम के आगे से सरनेम हटाना चाहती थीं और इसी वजह से उन्होंने ऐसा किया है।
2018 में, जब ‘# मी टू’ आंदोलन के दौरान, एक महिला ने भूषण कुमार पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए, उस वक्त दिव्या न केवल अपने पति के सपोर्ट में खड़ी रहीं बल्कि उन्होंने उन तमाम आरोपों को निराधार और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया था।
इन दिनों दिव्या, प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा की हिंदी और तेलुगु में एक साथ बनने वाली फिल्म ‘हीरो हीरोइन’ की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म को सुरेश क्रिस्ना डायरेक्ट कर रहे हैं।