‘जिगरा’ में एक बार फिर साथ में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट

swgewasz

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट अपनी लोकप्रिय फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के आठ साल बाद फिर से ‘जिगरा’ में साथ काम कर रहे हैं। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट द्वारा साझा की गई तस्वीर में आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ कुर्सी पर बैठे हुए दिख रहे हैं।

‘जिगरा’ में दिलजीत दोसांझ का क्या किरदार रहने वाला इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि दोसांझ फिल्म के लिए एक गाना गाएंगे।

वासन बाला द्वारा निर्देशित ‘जिगरा’ में वेदांग रैना भी हैं। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता, भट्ट, शाहीन भट्ट और सौमेन मिश्रा ने किया है।

दोसांझ (40) ने 2016 में ‘उड़ता पंजाब’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में थे।