सी एस विग्नेश्वर वाहन उद्योग निकाय फाडा के अध्यक्ष नियुक्त

ssdsa

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने बुधवार को 2024-26 अवधि के लिए सी एस विग्नेश्वर को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की।

फाडा ने बयान में कहा कि यह निर्णय 60वीं वार्षिक आम बैठक के तुरंत बाद आयोजित 315वीं शासी परिषद की बैठक में लिया गया।

विग्नेश्वर तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित अनामलाइस टोयोटा के प्रबंध निदेशक हैं और उनके पास वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) और एथर एनर्जी की डीलरशिप भी हैं।

वह पिछले 12 वर्षों से फाडा के परिषद सदस्य हैं।

फाडा ने कहा कि उसकी शासी परिषद ने जयपुर स्थित सैशा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (स्कोडा वोल्वो कार्स और एमजी मोटर्स के डीलर) के प्रबंध निदेशक साईं गिरिधर को उपाध्यक्ष और मुंबई स्थित ग्रुप शमन (होंडा कार्स, वोक्सवैगन और ट्रायम्फ के डीलर) के प्रबंध निदेशक अमर जतिन शेठ को सचिव नियुक्त किया है।

ओडिशा स्थित जेएमजी ग्रुप (हीरो मोटोकॉर्प के डीलर) के प्रबंध साझेदार प्रदीप अग्रवाल को सर्वसम्मति से 2024-26 अवधि के लिए कोषाध्यक्ष चुना गया।