क्रेड का राजस्व 2023-24 में 66 प्रतिशत बढ़कर 2,473 करोड़ रुपये

Cred-Interesting-Facts-StartupTalky

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान ऐप क्रेड का राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 में 66 प्रतिशत बढ़कर 2,473 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने सोमवार को बताया कि सदस्यों कर संख्या में वृद्धि और उपयोगकर्ता अधिग्रहण लागत में गिरावट के कारण उसकी आय बढ़ी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि परिचालन घाटा वित्त वर्ष 2022-23 के 1,024 करोड़ रुपये से 41 प्रतिशत कम होकर वित्त वर्ष 2023-24 में 609 करोड़ रुपये रह गया।

क्रेड के संस्थापक कुणाल शाह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें इन नतीजों का भरोसा था और अब हकीकत में ऐसा देखकर उन्हें खुशी है।