चेन्नई, सिस्को ने भारत में अपनी पहली विनिर्माण सुविधा का चेन्नई में शुक्रवार को उद्घाटन किया।
कंपनी ने कहा, इस रणनीतिक निवेश से कंपनी संयुक्त निर्यात और घरेलू उत्पादन से सालाना 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का उत्पादन करेगी। इस संयंत्र से तमिलनाडु में 1,200 नौकरियां उत्पन्न होने की उम्मीद है।
सिस्को ने चेन्नई में विनिर्माण सुविधा के निर्माण तथा विस्तार के लिए फ्लेक्स के साथ साझेदारी की है। फ्लेक्स, शुरुआत में सिस्को के नेटवर्क कन्वर्जेंस सिस्टम (एनसीएस) 540 श्रृंखला के राउटर पर ध्यान केंद्रित करेगी।
चेन्नई स्थित विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। इस मौके पर सिस्को के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चक रॉबिंस, सिस्को इंडिया तथा सार्क की प्रमुख डेजी चित्तिलापिल्ली और राज्य तथा स्थानीय सरकारी अधिकारी भी उपस्थित रहे।