चीन के केंद्रीय बैंक ने आरक्षित दरों में कटौती की

बीजिंग, 24 सितंबर (एपी) चीन के केंद्रीय बैंक ने संपत्ति क्षेत्र में मंदी से निपटकर सुस्त अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से कई कदम उठाने की मंगलवार को घोषणा की।

‘पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना’ के गवर्नर पैन गोंगशेंग ने कहा कि बैंकों के लिए आवश्यक आरक्षित दर (रिजर्व रेट) में 0.5 प्रतिशत की कटौती की जाएगी तथा केंद्रीय बैंक इसमें और भी कटौती करेगा।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय बैंक शेयर बाजार के स्थिर विकास में सहयोग के लिए नयी नीतियों की योजना बना रहा है।

पैन ने साथ ही कहा कि दूसरा घर खरीदने वालों के लिए अग्रिम भुगतान की अनिवार्यता 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत की जाएगी तथा गिरवी दरों में कटौती की जाएगी।