कामकाज की समीक्षा के बाद होगा मंत्रिपरिषद में विस्तार: मुख्यमंत्री

पणजी, नौ सितंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार के मध्यावधि प्रदर्शन की समीक्षा चल रही है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंत्रिपरिषद में फेरबदल पर फैसला किया जाएगा।

सावंत ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपनी सरकार के प्रदर्शन पर भरोसा है और उन्होंने राज्य सरकार के कामकाज की समीक्षा शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि सरकार और पार्टी को समीक्षा रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार ने मार्च 2022 में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया, जब भाजपा ने 40 विधानसभा सीटों में से 20 पर जीत हासिल की और कांग्रेस 11 सीटें हासिल करके मुख्य विपक्षी पार्टी बनी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिपरिषद में फेरबदल जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल में फेरबदल में थोड़ा समय लगेगा और मध्यावधि प्रदर्शन की समीक्षा पूरी होने के बाद ही ऐसा होगा।’’

सावंत ने कहा कि मंत्रिपरिषद में फेरबदल का फैसला विभिन्न मापदंडों पर विचार करने के बाद किया जाएगा और प्रदर्शन उनमें से एक होगा।