नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय द्वारा आबकारी नीति ‘घोटाले’ से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को जमानत दिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय के बाहर जश्न मनाया जा रहा है।
‘आप’ के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय के बाहर मिठाईयां बाटीं और पटाखे जलाए।
आप नेता मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर भी मिठाइयां बांटी गईं।
उच्चतम न्यायालय द्वारा केजरीवाल को जमानत दिए जाने के तुरंत बाद आप नेता और कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए और जश्न मनाने लगे।
उच्चतम न्यायालय ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज धन शोधन मामले में पहले ही अंतरिम जमानत दे दी थी।