भाजपा अपने परिवार को मजबूत कर रही है इससे कांग्रेस वाले भयभीत: राठौड़

defdsa

जयपुर, 13 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी अपने परिवार को मजबूत कर रही है, जिससे कांग्रेस भयभीत है।

राठौड़ ने यहां एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी व कांग्रेस के दूसरे नेताओं की देशभर में हो रही आलोचना का समर्थन करते हुए कहा, “कांग्रेसी नेताओं को घेरने की जरूरत भाजपा को नहीं है। कांग्रेस पार्टी के नेता तो स्वयं अपनों में घिरे हुए है।”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत के नेतृत्व और आरक्षण जैसे विषयों पर अनर्गल बयान जारी करेंगे तो देश में उनके वक्तव्य की निंदा तो की जाएगी।

राठौड़ ने कहा कि वहीं भाजपा अपने परिवार को सुदृढ कर रही है इससे वे भयभीत हो रहे है इसमें तो कुछ नहीं किया जा सकता।

उन्होंने राज्य में ‘बुलडोजर राजनीति’ पर कहा कि अदालत ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए कभी रोक नहीं लगाई। अतिक्रमण हटाना प्रशासन की प्राथमिकता है और रहेगी।

उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोपों के सवाल पर कहा कि वाल्मीकि पहले डाकू थे लेकिन जब उन्हें ज्ञान का बोध हुआ तो वे महर्षि वाल्मीकि बन गए।

उन्होंने कहा कि भाजपा में भ्रष्टाचार कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कार्य कर रही है और भ्रष्टाचारियों पर कानून के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।

राठौड़ ने मुख्यमंत्री के ‘राईजिंग राजस्थान’ को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राजस्थान में निवेश को लेकर किए जा रहे प्रयास सराहनीय और उत्साहवर्धक है।