बिहार: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पटना पहुंचे

JP_Nadda_1727486250740_1727486250992

पटना, 28 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में जारी पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए शनिवार को पटना पहुंचे।

पार्टी की बिहार इकाई के प्रमुख दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री-सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, पार्टी के कई सांसदों और विधायकों ने नड्डा के शनिवार पूर्वाह्न करीब 10:45 बजे पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनकी अगवानी की।

नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यालय में सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे और बिहार में पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे।

नड्डा के स्वागत में पटना हवाई अड्डे से लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय तक सड़कें व गलियां पार्टी के बैनर, पोस्टर और झंडों से पटी हुई हैं।