अनंत अंबानी, बीपी के सीईओ ने जियो-बीपी के 500वें ईवी-चार्जिंग स्टेशन का किया उद्घाटन

jio-bp-to-set-up-ev-charging-infra-at-properties-of-house-of-hiranandani

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के निदेशक अनंत मुकेश अंबानी और बीपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मुरे ऑचिंकलोस ने जियो-बीपी के 500वें जियो-बीपी पल्स ईवी-चार्जिंग स्टेशन का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया।

जियो-बीपी, आरआईएल और वैश्विक ऊर्जा कंपनी बीपी के बीच ईंधन तथा परिवहन का संयुक्त उद्यम है।

कंपनी बयान के अनुसा, ‘‘ ईवी-चार्जिंग स्टेशन के शुरू होने से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र, जियो वर्ल्ड प्लाजा और जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर तक मेहमानों की पहुंच संभव हो पाई है। यह भारत में 500वां जियो-बीपी पल्स ईवी-चार्जिंग स्टेशन है।’’

जियो-बीपी ने अपने ईवी-चार्जिंग स्टेशन के नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया है, जो सिर्फ एक साल में 1,300 से बढ़कर 5,000 हो गया है।

अनंत अंबानी ने कहा कि जियो-बीपी भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अपनाने में तेजी लाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ फास्ट-चार्जिंग स्टेशन के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे में सबसे तेज वृद्धि तथा उच्च विश्वसनीयता के साथ जियो-बीपी लाखों भारतीयों को बेहतरीन ‘डिजिटल चार्जिंग’ समाधान प्रदान कर रहा है।’’

मुरे ऑचिंकलोस ने कहा, ‘‘ …हम ग्राहकों को निर्बाध अनुभव प्रदान करने के लिए गति, रणनीतिक स्थानों आदि पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। बीपी और आरआईएल की क्षमताओं को मिलाकर हम सुविधा के साथ ईवी चार्जिंग प्रदान कर रहे हैं…’’