अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस यूएनईजेडए में शामिल

Untitled-1

नयी दिल्ली, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ‘यूटिलिटीज फॉर नेट जीरो अलायंस’ (यूएनईजेडए) में शामिल हो गई हैं। दोनों कंपनियों ने मंगलवार को संयुक्त बयान में यह जानकारी दी।

यूएनईजेडए की स्थापना सीओपी28 में यूएई की कार्य घोषणा को अपनाने के साथ की गई थी। यह गठबंधन अग्रणी वैश्विक इकाइयों और बिजली कंपनियों को एकजुट करता है ताकि नवीकरणीय ऊर्जा के लिए तैयार ग्रिड के विकास को आगे बढ़ाया जा सके, स्वच्छ ऊर्जा समाधान को बढ़ावा दिया जा सके और विद्युतीकरण प्रयासों को आगे बढ़ाया जा सके।

बयान के अनुसार, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) भारत में अपने-अपने क्षेत्रों में इस वैश्विक गठबंधन में शामिल होने वाली पहली कंपनियां बन गई हैं।

यूएनईजेडए के सदस्य के तौर पर एजीईएल स्वच्छ ऊर्जा के निर्माण, ऊर्जा सुरक्षा में वृद्धि और ऊर्जा दक्षता में सुधार जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जबकि एईएसएल हरित ऊर्जा के पारेषण और वितरण के लिए एक विश्वसनीय ग्रिड बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में अपने प्रयासों को दोगुना करेगी।

एजीईएल और एईएसएल, दोनों का लक्ष्य 2050 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन प्राप्त करना है।