जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पर कार्रवाई तय : योगी

yogiji88

गोरखपुर, आठ सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो संबंधित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

योगी ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनीं। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में मुख्यमंत्री ने लगभग 400 लोगों से मुलाकात की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की हर समस्या को संवेदनशीलता से लिया जाना चाहिए और उसके समाधान के लिए त्वरित प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिए।

योगी ने कहा, “इस काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो संबंधित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने अलग-अलग मामलों से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र संदर्भित कर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध और निष्पक्ष ढंग से होना चाहिए।

अपराध से संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।