जंतर-मंतर पर आप समर्थकों ने केजरीवाल के साथ खड़े होने का संकल्प जताया

0

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) दिल्ली का जंतर-मंतर रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के झंडे के पीले और नीले रंगों से सराबोर हो गया। पार्टी के बैनर के साथ नारे लगाते हुए आप के सैकड़ों समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होने का संकल्प जताया।

केजरीवाल के समर्थकों ने कहा कि वह ‘‘हम में से एक हैं’’, और उनकी बेगुनाही पर अपना अटूट विश्वास जताया।

जब केजरीवाल अपनी पहली ‘जनता की अदालत’ जनसभा में सफेद शर्ट पहनकर मंच पर आए तो माहौल में जोश भर गया। उनका स्वागत ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ जैसे गानों से किया गया। जंतर-मंतर आप नेताओं और समर्थकों से भरा हुआ था, वहां हर जगह ‘‘हमारे केजरीवाल ईमानदार हैं’’ और ‘‘आई लव केजरीवाल’’ लिखे पोस्टर देखे जा सकते थे।

कुछ लोग केजरीवाल के संबोधन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। केजरीवाल के एक समर्थक ने कहा, ‘‘वह (केजरीवाल) फिलहाल जमानत पर बाहर हैं और जल्द ही कानून उन्हें पूरी तरह से बाइज्जत बरी कर देगा…हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं।’’

भीड़ में जनकपुरी के धनखर सिंह (39) भी शामिल थे, जो ‘केजरीवाल टोपी’ पहनकर हाथ में झाड़ू थामे हुए थे। झाड़ू आप का चुनाव चिह्न है।

सिंह ने कहा, ‘‘मैं केजरीवाल का समर्थन करने के लिए यहां आया हूं। वह हम में से एक जैसे हैं-जो हमारे जैसे दिखते हैं, हमारे जैसे कपड़े पहनते हैं और हमारी मांगों को समझते हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वह हमारे नेता हैं। उनके शब्द हमारे साथ गूंजते हैं। मैं हमेशा उनका समर्थन करने के लिए यहां रहूंगा।’’

आबकारी नीति मामले में पांच महीने से अधिक समय जेल में बिताने के बाद केजरीवाल 13 सितंबर को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। उन्होंने पिछले सप्ताह दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। आतिशी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

जंतर-मंतर पर ‘‘न रुकेगा, न झुकेगा…’’ के नारे गूंजते रहे और आप की खास टोपियां पहने पार्टी समर्थकों ने पूरे कार्यक्रम को रंग और उम्मीद के उत्सव में बदल दिया।

‘जनता की अदालत’ में भाग लेने आए राजेश ने कहा, ‘‘केजरीवाल और उनकी सरकार के पास करने के लिए बहुत काम है, हमारे लिए काम करना है। वह जमानत पर बाहर हैं, और मुझे विश्वास है कि वह अब और भी अधिक ताकत के साथ अच्छे के लिए लड़ेंगे। इसलिए मैं यहां उनकी बात सुनने और उनका समर्थन करने आया हूं।’’

कई समर्थकों ने आगामी विधानसभा चुनावों में केजरीवाल की जीत पर भरोसा जताया और उनमें से एक ने कहा, ‘‘इस बार भाजपा को चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलेगी, क्योंकि हमारे नेता वापस आ गए हैं और वह किसी को भी दिल्ली पर नियंत्रण करने का मौका नहीं देंगे।’’

कुमार ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी केजरीवाल की पार्टी है। जब वह पार्टी नेताओं के साथ खड़े होते हैं, तो इससे हमारा मनोबल भी बढ़ता है। उन्हें आप के अन्य नेताओं के साथ यहां देखकर बहुत अच्छा लगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *