आप ने हरियाणा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की घोषणा की

sdwefddds

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची सोमवार को जारी की, जिससे कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए वार्ता में बाधा पैदा होने का संकेत मिलता है।

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। राज्य में मतदान पांच अक्टूबर को होगा। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

पार्टी ने हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को कलायत से और इंदु शर्मा को भिवानी से मैदान में उतारा है। विकास नेहरा को महम से और बिजेंद्र हुड्डा को रोहतक से मैदान में उतारा गया है।

आम आदमी पार्टी राज्य में संभावित गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही थी। हालांकि, आप कितनी सीट पर चुनाव पर लड़ेगी, इसको लेकर बातचीत अटक गई है। सूत्रों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी 10 सीट की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस पांच सीट की पेशकश कर रही है।

इससे पहले, आप की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा था कि अगर शाम तक समझौता नहीं हुआ, तो उनकी पार्टी सभी 90 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी।