जोमैटो का शेयर 12 प्रतिशत से अधिक उछला

ssderefd

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) खाद्य उत्पादों की ऑनलाइन आपूर्ति करने वाले मंच जोमैटो के शेयर शुक्रवार को 12 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ बंद हुए।

कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये होने की सूचना आने से जोमैटो के शेयरों में तेजी आई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर जोमैटो का शेयर 12.24 प्रतिशत बढ़कर 262.74 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई में यह 12.11 प्रतिशत चढ़कर 262.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय जोमैटो का शेयर 19 प्रतिशत तक उछलकर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

तेजी की वजह से बाजार बंद होने के समय बीएसई पर जोमैटो का बाजार पूंजीकरण 25,024.51 करोड़ रुपये बढ़कर 2.31 लाख करोड़ रुपये हो गया।

जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसका चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सिर्फ दो करोड़ रुपये था।