आप विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड सौंपेंगे

assazxasz

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को पिछले साढ़े चार साल के अपने प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड सौंपेंगे।

पार्टी ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें कर रहे हैं और विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।

योजना के तहत सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की जा रही हैं।

पार्टी ने कहा, ‘‘इन बैठकों में पार्टी विधायक पिछले साढ़े चार साल में अपने द्वारा किए गए काम काज का रिपोर्ट कार्ड उन्हें (पार्टी कार्यकर्ताओं को) देंगे।’’

आम आदमी पार्टी (आप) अगले सप्ताह से ऑटोरिक्शा चालकों का समर्थन हासिल करने के लिए ‘ऑटो संवाद’ अभियान भी शुरू करेगी।