हिना का प्रयोग जब करें आप

henna-for-white-hair

स्वस्थ सुन्दर बाल सौन्दर्य का प्रतीक समझे जाते हैं। स्वस्थ सुन्दर आकर्षक बाल नारी के आत्मविश्वास को भी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बालों के सौन्दर्य को निखारने और उसे आकर्षक बनाने के लिए नारियां हिना (मेंहदी) का प्रयोग प्राचीन काल से करती आ रही है। समय परिवर्तन के साथ आज बालों को कलर करने के लिए नई तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है।



आज मार्केट में अनेक प्रकार के कलरिंग प्रोड्क्ट उपलब्ध हैं जो बालों को बहुत आकर्षक कलर प्रदान करते हैं लेकिन थोड़े ही समय के उपरान्त बालों पर उनका दुष्प्रभाव शीघ्र ही नजर आने लगता है, जबकि हिना एक ऐसा हर्बल प्रोड्क्ट है जो बालों को कलर ही नहीं करता बल्कि बालों को दृढ़ता प्रदान करने के साथ बालों से संबंधित अनेक समस्याओं का समाधान भी करता है। इस लेख में हम हिना से संबंधित उसकी उपयोगिता के बारे में जानेंगे-
बालों को स्वस्थ और सुन्दर रखने के लिए हिना सबसे सस्ता और अच्छा माध्यम है।
हिना का प्रयोग बालों को नेचुरल कलर प्रदान करता है।
हिना बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर है।
हिना का बालों में प्रयोग बालों को कोमलता और शाइनिंग प्रदान करता है।
हिना के प्रयोग से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।
हिना का प्रयोग बालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है।
हिना का प्रयोग झड़ते बालों के लिए बहुत उपयोगी है।
सफेद बालों की समस्या उत्पन्न हो गई हो तो हिना का प्रयोग अवश्य करें।
बालों में हिना का प्रयोग माह में कम से कम दो बार अवश्य करें।
बालों में हिना लगाने के लिए सर्वप्रथम बालों की सेंटर पार्टिंग करें फिर हिना ब्रश की सहायता से बालों की जड़ों से सिरों तक लगाये इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पूरे बालों में हिना लग जाये।
बालों में हिना लगभग दो घंटे तक लगाये रखें, तदुपरान्त बालों को सादा पानी से धो डाले।
ऑयली बालों के लिए हिना का प्रयोग बहुत उपयोगी है।
बालों को स्ट्रेट करना चाहती है तो हिना का प्रयोग अवश्य करें।
बालों में चमक, कालापन और दृढ़ता लाने के लिए हिना में ब्राह्मी आंवला, एलोवेरा को मिलाकर बालों में लगायें।
सावधानी- बालों में हिना का जरूरत से ज्यादा प्रयोग बालों को रफ करता है इसका विशेष ध्यान रखें।
हिना खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हिना में केमिकल्स न मिले हो, वरना इसके प्रयोग से सिर में खुजली व चक्कर आने की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
बालों में लगाने के लिए सदैव हर्बल हिना का प्रयोग करें।