पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

Mamata-Independence-day-1-1

कोलकाता, 15 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोलकाता में रेड रोड पर तिरंगा फहराया।

बनर्जी ने राष्ट्र के प्रति अतुलनीय सेवाओं के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों को पदक भी प्रदान किए।

उन्होंने इस अवसर पर सेना की विभिन्न रेजिमेंट और पुलिस मार्च पास्ट का निरीक्षण किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे समस्त भाइयों व बहनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई! हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने यह स्वतंत्रता पाने के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया। मैं मातृभूमि के प्रति उनके निस्वार्थ प्रेम के लिए उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि देती हूं।”