हम देश के भविष्य के लिए अपने साझा दृष्टिकोण को लेकर एकजुट हैं : हैरिस
Focus News 20 August 2024शिकागो, 20 अगस्त (भाषा) उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को कहा कि देश के भविष्य के लिए अमेरिकी अपने साझा दृष्टिकोण को लेकर एकजुट हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में अचानक पहुंचीं हैरिस (59) ने देश भर से एकत्र हुए पार्टी के हजारों सदस्यों के उत्साह और जोश के बीच कहा, “आज रात सभी को देखकर मुझे हमारे महान राष्ट्र की खूबसूरती का भली भांति अंदाजा हो गया है। हर कोने और हर क्षेत्र से आए लोग हमारे देश के भविष्य के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण को लेकर यहां एकजुट हैं।”
उन्होंने कहा, “इस नवंबर में हम एक साथ आएंगे और एक स्वर में घोषणा करेंगे कि हम एक राष्ट्र के रूप में आशावाद, उम्मीद और विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”
हैरिस नवंबर में होने वाले आम चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए बृहस्पतिवार को भाषण देंगी। आम चुनाव में उनका मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा।
हैरिस ने निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “जो, आपके ऐतिहासिक नेतृत्व और हमारे राष्ट्र के लिए आजीवन सेवा के लिए धन्यवाद। आपने जो कुछ भी किया है और करेंगे, हम उसके लिए हमेशा आपके आभारी रहेंगे।”
बाइडन (81) ने पिछले महीने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस लेकर हैरिस का नाम आगे किया था।
इस बीच, सोमवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन सम्मेलन स्थल के निकट पुलिस की लगाई बाड़ को प्रदर्शनकारियों ने तहस-नहस कर दिया। सोमवार को हजारों लोगों ने सड़कों पर आकर, गाजा में जारी युद्ध का विरोध किया।
इस दौरान कुछ लोगों ने सुरक्षा बाड़ को तहस-नहस कर दिया। काले कपड़े पहने और चेहरे ढके कुछ प्रदर्शनकारी बाड़ के हिस्सों को उठाकर यूनाइटेड सेंटर के निकट ले गए जहां, सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।
बाड़ को तहस-नहस करने वाले कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा, “बाइडन, आप छिप नहीं सकते। हम आपके खिलाफ जनसंहार का मामला दायर करेंगे।”
उन्होंने हैरिस के लिए भी ऐसी ही बातें कहीं।
प्रदर्शनकारियों ने “कब्जा छोड़ो” और “पूरी दुनिया देख रही है” के नारे भी लगाए।
वहीं, अमेरिका के शीर्ष श्रमिक संघ के नेताओं ने असाधारण एकजुटता दिखाते हुए राष्ट्रपति पद के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया है।
सर्विस एम्प्लॉइज इंटरनेशनल यूनियन (एसईआईयू) की अध्यक्ष एप्रेल वेरेट ने कहा, “हम सभी कमला हैरिस का समर्थन करते हैं क्योंकि हैरिस हमेशा हमारे पक्ष में रही हैं… वह आधुनिक श्रम आंदोलन के लिए हमारे जैसा दृष्टिकोण रखती हैं। यह एक ऐसा आंदोलन है जो 21वीं सदी में श्रमिकों की जरूरतों के अनुरूप है।”
‘लेबरर्स इंटरनेशनल यूनियन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ (एलआईयूएनए) के अध्यक्ष ब्रेंट बुकर ने कहा, “दशकों से, हम अपने बुनियादी ढांचे में अधिक निवेश के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। ट्रंप ने खोखले वादे किए, लेकिन बाइडन-हैरिस प्रशासन ने उन्हें पूरा किया… उनका धन्यवाद। राष्ट्रपति के रूप में, कमला हैरिस उन श्रमिकों के लिए लड़ाई लड़ती रहेंगी जो अमेरिका के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।’’