विनेश फोगाट विजेता के रूप में जबर्दस्त वापसी करेंगी: अमित शाह

2024_8image_09_29_271656177amitshah

नयी दिल्ली,  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि पहलवान विनेश फोगट की राह में आई बाधा ने निश्चित रूप से लाखों भारतीयों की उम्मीदें तोड़ दी हैं, लेकिन उन्हें पक्का यकीन है कि वह विजेता के रूप में जबर्दस्त वापसी करेंगी।

पेरिस में महिलाओं के 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले अधिक वजन पाये जाने के बाद विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। आज सुबह से पहले, उन्हें कम से कम रजत पदक मिलना तय था, लेकिन अब अयोग्य घोषित किए जाने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ेगा।

शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ओलंपिक में विनेश फोगाट की राह में आई बाधा ने निश्चित रूप से लाखों भारतीयों की उम्मीदों को तोड़ दिया है। उनका खेल करियर शानदार रहा है, जिसमें विश्व चैंपियन को हराने का गौरव भी शामिल है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘यह दुर्भाग्य उनके शानदार करियर में एक अपवाद मात्र है, जिससे मुझे यकीन है कि वह विजेता के रूप में वापसी करेंगी जो वह हमेशा थीं। हमारी शुभकामनाएं और समर्थन हमेशा उनके साथ हैं।’’