विनेश फोगाट ने दिल्ली में हुड्डा परिवार से मुलाकात की

untitled-design-2024-08-23t233228-1724436674

चंडीगढ़, 23 अगस्त (भाषा) पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके परिवार से मुलाकात की।

ऐसी अटकलें हैं कि वह कांग्रेस में शामिल होकर एक अक्टूबर को होने वाला हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने फोगाट से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘देश की बेटी, हरियाणा की शान, हमारी बहन विनेश फोगट और उनके पति सोमवीर राठी से दिल्ली आवास पर पारिवारिक मुलाकात हुई।’’

मुलाकात के दौरान दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी श्वेता और मां आशा भी मौजूद थीं।

पिछले शनिवार को, दीपेंद्र हुड्डा ने पेरिस ओलंपिक से लौटने पर फोगाट का दिल्ली हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया था।

कांग्रेस नेता एवं पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया से दिल्ली में संवाददाताओं ने पूछा कि क्या कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए फोगाट से संपर्क किया है।

बाबरिया ने कहा, ‘‘अगर हमारे किसी नेता ने उनसे संपर्क किया है, तो मुझे नहीं पता। लेकिन अगर वह चुनाव लड़ना चाहती हैं, तो उनका स्वागत है।’’

हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को होंगे और नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।