वेदांता ने हिंदुस्तान जिंक में बिक्री पेशकश का आकार बढ़ाकर 3.31 प्रतिशत किया

819071ec8310b1859c5255f170377f3c1663232307917290_original

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता ने हिंदुस्तान जिंक में बिक्री पेशकश (ओएफएस) का आकार बढ़ा दिया है। वह अब कंपनी में 3.31 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 14 करोड़ शेयर बेचेगी।

वेदांता के निदेशक मंडल ने मंगलवार को बिक्री पेशकश के जरिए हिंदुस्तान जिंक में 11 करोड़ शेयर या 2.60 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी थी।

वेदांता ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “उसके निदेशकों की अधिकृत समिति ने 14 अगस्त, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) के 14 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री को मंजूरी दे दी है, जो एचजेडएल की जारी और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 3.31 प्रतिशत है। यह बिक्री पेशकश के माध्यम से है।”

वेदांता को बुधवार को बीएसई पर 572.95 रुपये प्रति शेयर के बंद भाव पर एचजेडएल के 14 करोड़ शेयरों की बिक्री से 8,021 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह रकम 11 करोड़ शेयरों के हिसाब से 6,302 करोड़ रुपये होती।

अप्रैल-जून तिमाही के अंत में वेदांता के पास एचजेडएल में 64.92 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि सरकार के पास 29.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

वेदांता अपने एल्युमीनियम, तेल और गैस, बिजली, मूल धातु, लोहा और इस्पात व्यवसायों को अलग-अलग सूचीबद्ध इकाइयों में विभाजित करने की योजना बना रही है।

इस विभाजन का उद्देश्य पुनर्वित्त जोखिम और वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (वीआरएल) से लाभांश पर निर्भरता घटाना है।

वेदांता का शुद्ध कर्ज 30 जून, 2024 तक 61,324 करोड़ रुपये था।

वेदांता का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही के लिए 36.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,606 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,640 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की आय अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 36,698 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 34,279 करोड़ रुपये थी।

वेदांता समूह ने पिछले महीने 440 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) को 19.31 करोड़ शेयर जारी कर 8,500 करोड़ रुपये (1 अरब डॉलर से अधिक) जुटाए थे।