बांग्लादेश बैंक के दो डिप्टी गवर्नर ने दिया इस्तीफा

asdfrrfdsxz

ढाका, 12 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश बैंक के गवर्नर के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद दो डिप्टी गवर्नर और वित्तीय आसूचना इकाई (बीएफयूआई) के प्रमुख ने अंतरिम सरकार के निर्देश के बाद इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने बताया कि इसके अलावा, केंद्रीय बैंक के एक सलाहकार ने भी गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

शुक्रवार को बांग्लादेश बैंक के गवर्नर अब्दुर रौफ तालुकदार ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा बताया गया था कि वित्त मंत्रालय ने रविवार को उन्हें सूचित किया था कि उन्हें सोमवार को दोपहर एक बजे तक अपना इस्तीफा पत्र जमा करना होगा।

इस निर्देश के बाद, डिप्टी गवर्नर काजी सैदुर रहमान और मोहम्मद खुर्शीद आलम ने सुबह अपने इस्तीफे सौंप दिए।

मनी लॉन्ड्रिंग और संदिग्ध लेन-देन की जांच करने वाली सरकारी एजेंसी बीएफआईयू के प्रमुख मसूद बिस्वास ने भी सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

इसी तरह, बांग्लादेश बैंक के सलाहकार अबू फराह मोहम्मद नासिर ने भी इस्तीफा दे दिया है।