टिम वाल्ज ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकारी

tim-walf

शिकागो (अमेरिका), 22 अगस्त (एपी) मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी बुधवार रात स्वीकार कर ली।

वाल्ज ने ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ में अपने संबोधन के दौरान वहां मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी आज रात यहां एक ही वजह से एकत्र हुए हैं और वह यह है कि हम इस देश से प्यार करते हैं।’’

पार्टी के इस सम्मेलन में हजारों ‘डेलीगेट’ (प्रतिनिधि) हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर लाल, सफेद और नीले रंग से ‘कोच वाल्ज’ लिखा था।

वाल्ज ने नेब्रास्का में बिताए समय और मिनेसोटा में फुटबॉल सिखाने आदि का जिक्र करते हुए लोगों से कहा,‘‘इस लड़ाई को दिलचस्प बनाने के लिए आपका आभार।’’

जब वाल्ज ने अपनी बेटी ‘होप’ के जन्म में आई बाधाओं का जिक्र किया तो उनकी बेटी ने हाथों से दिल का आकार बनाकर अपने पिता के प्रति प्रेम व्यक्त किया। वाल्ज का संबोधन सुनकर भावुक हुए उनके बेटे ‘गस’ ने चिल्लाकर कहा,‘‘ ये मेरे पिता हैं।’’