टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कर्व.ईवी 17.49 लाख रुपये की कीमत में पेश

IMG_20240807_WA_0007_235e2fa25c

मुंबई, घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि वह इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड की दीर्घकालिक संभावनाओं को लेकर आश्वस्त है और इन वाहनों की बिक्री में आई हालिया गिरावट सिर्फ एक ‘अल्पकालिक’ मामला है।

इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में एक लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस दौरान कुछ नए वाहनों को भी पेश किया जाएगा।

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन एवं ईवी खंड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने यहां कंपनी की नई एसयूवी कर्व.ईवी की पेशकश के मौके पर पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह बात कही।

चंद्रा ने कहा, ‘‘ईवी खंड व्यापक यात्री वाहन उद्योग का ऐसा हिस्सा है जहां मांग को लेकर तनाव देखा जा रहा है। मुझे लगता है कि यह अस्थायी मसला है। अच्छी बात यह है कि ईवी को लेकर मांग और बुकिंग अच्छी बनी हुई है।’’

टाटा मोटर्स ने मझोले आकार की अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कर्व.ईवी को पेश किया। इस नई एसयूवी की कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह नया मॉडल कंपनी के ईवी मॉडलों की शृंखला में नई कड़ी है। कंपनी की कुल बिक्री में ईवी खंड का योगदान करीब 12 प्रतिशत है।

हालांकि, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा मोटर्स की ईवी इकाइयों की बिक्री धीमी पड़ी है।

इस बारे में पूछे जाने पर चंद्रा ने कहा, ‘‘अत्यधिक उच्च आधार प्रभाव के अलावा व्यापक वाहन उद्योग के रुझान ने भी ईवी बिक्री पर असर डाला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दो साल पहले ईवी चार्जिंग, कीमत या तय की जाने वाली दूरी से जुड़ी चिंताएं कहीं अधिक थीं। बिक्री में गिरावट एक अल्पकालिक समस्या है और इसे लेकर हमें अधिक फिक्रमंद नहीं होना चाहिए।’’

चंद्रा ने कहा कि टाटा मोटर्स चालू वित्त वर्ष में एक लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ नए मॉडल भी आने वाले हैं और त्योहारी मौसम भी आ रहा है। ऐसे में हम अब भी इस आंकड़ों पर टिके हुए हैं।’’