हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बीच तेज गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स मामूली 57 अंक टूटा
Focus News 12 August 2024मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को मामूली गिरावट रही। अमेरिकी शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति के खिलाफ विदेशी कोष में अघोषित निवेश को लेकर रिपोर्ट से बाजार शुरू में काफी गिर गया था लेकिन बाद में निजी बैंकों में लाभ से बाजार काफी हद तक नुकसान से उबरने में सफल रहा।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में शुरुआत में तेज गिरावट आई थी। हालांकि, बाद में यह 56.99 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 79,648.92 अंक पर बंद हुआ।
सुबह के कारोबार में अदाणी समूह की कंपनियों और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से यह 479.78 अंक तक लुढ़क गया था। बाद में इसमें तेजी आई और यह दिन के निचले स्तर से करीब 880 अंक तक चढ़ गया। लेकिन कारोबार समाप्ति से पहले यह नीचे आ गया।
सेंसेक्स की 18 कंपनियां नुकसान में जबकि 12 लाभ में रहीं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.50 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,347 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नीचे में 24,212.10 अंक तक आया और ऊंचे में 24,472.80 अंक तक गया।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार स्थिर बंद हुआ। शुरुआत में बाजार पर अदाणी-हिंडनबर्ग-सेबी रिपोर्ट का असर हुआ। हालांकि, बाजार ने इसको नकार दिया और वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख से संकेत लिया।’’
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सर्वाधिक नुकसान में रहीं।
दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, जेएसब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।
हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच और उनके पति पर अदाणी से जुड़े विदेशी कोष में हिस्सेदारी होने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेबी चेयरपर्सन बुच और उनके पति धबल बुच के पास उस विदेशी कोष में हिस्सेदारी है, जिसका अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी के बड़े भाई विनोद अदाणी ने समूह में कथित धन की हेराफेरी को लेकर इस्तेमाल किया।
बुच और उनके पति धवल ने आरोपों को निराधार बताया है। दंपति ने कहा कि हिंडनबर्ग पूंजी बाजार नियामक की विश्वसनीयता पर हमला कर रही है और चेयरपर्सन के ‘चरित्र हनन’ का भी प्रयास कर रही है।
अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग रिसर्च के ताजा आरोपों को दुर्भावनापूर्ण और चुनिंदा सार्वजनिक सूचनाओं से छेड़छाड़ करने वाला बताया। समूह ने रविवार को कहा कि उसका बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन या उनके पति के साथ कोई वाणिज्यिक संबंध नहीं है।
अदाणी समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट दर्ज की गयी। कारोबार समाप्ति पर समूह की आठ कंपनियों के शेयर नुकसान में जबकि दो लाभ में थे।
मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सेबी प्रमुख के खिलाफ आरोप से शुरुआती कारोबार में बाजार धारणा पर असर पड़ा। हालांकि, बाद में इसमें तेजी आई यह कारोबार के दौरान बढ़त में रहा। पर कारोबार समाप्ति से चुनिंदा मुनाफावसूली से पहले मामूली नीचे आ गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर विवाद बढ़ता है, तो इससे आगे धारणा प्रभावित हो सकती है और मुनाफावसूली जारी रह सकती है। हालांकि, वैश्विक संकेतक बाजार को दिशा देंगे।’’
छोटी कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.51 प्रतिशत चढ़ा जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित मिडकैप मामूली 0.04 प्रतिशत चढ़ा।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। जापान में टोक्यो बाजार अवकाश के कारण बंद था।
यूरोपीय बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाभ में रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 406.72 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत चढ़कर 80.32 डॉलर प्रति बैरल रहा।
बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 819.69 अंक और एनएसई निफ्टी 250.50 अंक चढ़ा था।