विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने के मुद्दे पर खेल मंत्री लोकसभा में देंगे बयान

नयी दिल्ली, खेल मंत्री मनसुख मांडविया पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग कुश्ती के फाइनल में खेलने से भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के मुद्दे पर लोकसभा में बुधवार को अपराह्न तीन बजे एक बयान देंगे।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन को यह जानकारी दी।

विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने की खबर आने के बाद सदन में शून्यकाल के दौरान कुछ सदस्यों ने यह मुद्दा उठाना चाहा।

विपक्ष के अनेक सदस्य शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे पर कुछ बोलने का प्रयास करते देखे गए और वे नारेबाजी भी कर रहे थे। हालांकि, आसन से किसी भी सदस्य को इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति नहीं मिली।

इस बीच संसदीय कार्य राज्य मंत्री मेघवाल ने कहा, ‘‘सदस्य ओलंपिक से संबंधित जो विषय उठा रहे हैं, उस पर खेल मंत्री तीन बजे सदन में जवाब देंगे।’’