वेंकटचलम (आंध्र प्रदेश), 17 अगस्त (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को यहां कहा कि देश में कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक हित को राष्ट्र हित से ऊपर रखा है और उम्मीद है कि उन्हें सद्बुद्धि आएगी।
उपराष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि ऐसे लोग हमारे देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदानों से कुछ सीखेंगे।
नेल्लोर जिले के वेंकटचलम में स्वर्ण भारत ट्रस्ट की बैठक को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा,‘‘ देश में कुछ लोगों ने अनुचित कारणों से अपने राजनीतिक हित को राष्ट्र हित से ऊपर रखा है। उम्मीद करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनमें समझ आए।’’
धनखड़ ने इस बयान से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को चिंता व्यक्त की थी कि संवैधानिक पद पर बैठा एक व्यक्ति सर्वोच्च न्यायालय से स्वत: संज्ञान लेने के लिए कह रहा है ताकि ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट करने के उद्देश्य वाले विमर्श’’ को हवा दी जा सके।
माना जा रहा था कि उनका इशारा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर था।