सोमनाथन ने कैबिनेट सचिव का पदभार ग्रहण किया

Untitled-1-213

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) राजीव गौबा के सेवानिवृत्त होने के बाद टीवी सोमनाथन ने शुक्रवार को कैबिनेट सचिव का पदभार ग्रहण किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

गौबा 2019 से कैबिनेट सचिव थे और उन्होंने अभूतपूर्व रूप से पांच साल का कार्यकाल पूरा किया।

हाल ही तक केंद्रीय वित्त सचिव रहे सोमनाथन को 10 अगस्त को दो वर्ष के कार्यकाल के लिए अगला कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1987 बैच के तमिलनाडु कैडर के अधिकारी सोमनाथन एक दक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी हैं।

उन्होंने केंद्र में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें संयुक्त सचिव और बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव का पद भी शामिल है।

सोमनाथन ने केन्द्रीय कारपोरेट मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया तथा वाशिंगटन में विश्व बैंक में कारपोरेट मामलों के निदेशक के रूप में नियुक्त हुए।

सोमनाथन को जब कैबिनेट सचिव नियुक्त करने की घोषणा की गई तब वह वित्त सचिव और व्यय विभाग में सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे।

तमिलनाडु में उन्होंने चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक और मुख्यमंत्री के सचिव जैसे कई अहम पदों पर कार्य किया।

सोमनाथन जीएसटी लागू होने के महत्वपूर्ण चरण के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव और वाणिज्यिक कर आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।